पीली नदी पुनर्जीवित, विधायक व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताया आभार

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जीवनदायिनी मानी जाने वाली पीली नदी अब फिर से प्रवाहित होने लगी है। वर्षों से सूखी पड़ी इस नदी के पुनर्जीवन के बाद रविवार की सायं क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पीली नदी का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी देवरिया गांव स्थित मई पुल पहुंचे, जहां 200 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन किया। विधायक और जिलाधिकारी ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका आभार जताया और कहा कि वर्षों से सूखी पड़ी इस नदी को पुनर्जीवन देकर जनहित में बड़ा कार्य किया गया है। 

निरीक्षण के उपरांत मा. विधायक व जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रसाद वितरण भी किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही ‘एक जनपद-एक नदी संरक्षण’ अभियान के अंतर्गत पीली नदी को पुनर्जीवित किया गया है। 11 जून 2025 को जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की गई थी। लगातार निरीक्षण और जनसहयोग के माध्यम से अब यह नदी फिर से बहने लगी है। इसके किनारे लगभग 51 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। नदी के तट पर स्थित मंदिर का भी जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि यह क्षेत्र डार्क ज़ोन में आता है, ऐसे में नदी का पुनर्जीवन जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। “एक जनपद-एक नदी” योजना के तहत पीली नदी का चयन किया गया और टीम भावना के साथ इसे धरातल पर उतारा गया। यह कार्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।