जौनपुर बिजली कर्मियों से मारपीट प्रकरण में खुटहन पुलिस ने 15 वांछित अभियुक्तों को दबोचा


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन पुलिस ने बिजली कर्मियों से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में नामजद और वांछित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना 27 सितंबर की रात की है, जब पिलकिछा पावर हाउस के अवर अभियंता श्याम अवध यादव अपनी टीम के साथ फॉल्ट सुधार रहे थे। इस दौरान लोनियापट्टी गांव में कुछ लोगों ने एक राय होकर सरकारी कर्मचारियों को गाली-गलौज दी, लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय सहित खुटहन थाने और क्राइम टीम के 20 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम