मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत चला जागरूकता अभियान



किसी भी समस्या से घबरायें नहीं फोन उठाइये डायल करिये महिला हेल्प लाइन नंबर : एसीपी चंद्रपाल सिंह

स्कूल में होगी शिकायत पेटिका : पुलिस की रहेगी निगरानी


थरवई /  महिलाएं अगर घर से बाहर निकलती हैं तो वह सुरक्षित नहीं रास्ते में चलते मनचलों व घर में प्रताड़ित करने जैसी समस्याओं जूझ रहीं हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान पर विशेष ध्यान देते हुए बल दिया गया जो वर्तमान समय में हर नारी अपने अधिकार के साथ स्वतंत्र होकर बाहर निकल रहीं और अपनी शिक्षा पर भी ध्यान दे पा रहीं। उसी क्रम में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत अभियान चलाये जा रहे हैं जिसकी थीम है सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश। शनिवार को थाना क्षेत्र थरवई के गोमती नंबर 40 निकट शिक्षा के क्षेत्र में चर्चित स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति द्वारा जागरूकता अभियान चला। स्कूल में बच्चों ने मधुर मधुर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहे एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह को स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार मिश्र ने पुष्प गुच्छ के साथ उनका सम्मान बढ़ाया। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति पर विशेष बल देते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया और शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप अपनी शिक्षा से वंचित न हो और अपनी शिक्षा ग्रहण करें अगर रास्ते में आते जाते किसी भी शोहदा परेशान करें तो दिये गए हेल्प लाइन नंबर प्रयोग करने की बात कही। जिसमें आपात कालीन डायल 112 की महत्त्वता पर प्रकाश डाला। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं से रूबरू कराते हुए बड़े ही विस्तार से बताया। वहीं यह भी बताया कि अगर बालिकाओं के शिक्षण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न करता है तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी एवं स्कूल में एक शिकायत पेटिका होनी कि बात कही और बताया की अगर किसी भी बालिकाओं को कोई समस्या है तो वह पेटिका में एक शिकायती पत्र डाल सकती हैं जिसे गुप्त रखा जाययगा और जिसकी निगरानी पुलिस की रहेगी और हर सप्ताह में दो दो बार उस पेटिका में डाली गई शिकायती पत्र पर जाँच जांची जायगी। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी एस आई निधि पटेल ने वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर181, चिकित्सीय सहायता हेतु 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। एस आई रिचा वर्मा द्वारा बच्चों से उनकी शिक्षा एवं उनके आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली। दिव्या यादव ने भी साइबर अपराध पर जानकारी देते हुए उन पर रोकथाम पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसीपी थरवई ने भगवान राम, माता सीता एवं लक्ष्मण व हनुमान जी को टीका लगाया एवं माता सीता को छूने के प्रयास करने पर महिला शक्ति का रावण को आभास हुआ था उसी क्रम कार्यक्रम के दौरान रावण का पुतला जलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, कांस्टेबल गोविन्द कुमार एवं स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल नीरज कुमार मिश्र सहीत विद्यालय के समस्त स्टॉफ मौजूद रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।


  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न