एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में तकनीकी प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न



बढ़ रहे बच्चों में में शिक्षा का क्षेत्र : इंजी एल बी मौर्या

आज के बच्चे कल के होंगे भविष्य : प्रिंसिल दीपा
थरवई / एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में तकनीकी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में आदि कई विषयों पर बच्चों ने अपनी बुद्धिमत्ता व कला को प्रदर्शित करते हुए तरह-तरह के प्रदर्शनी लगाई। जिसमें स्वाति पाल कक्षा सातवीं की छात्रा वृक्षारोपण पर, यातायात नियंत्रण पर छबीन कक्षा 6, छात्र वाहिद एवं वाजिद ने तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा वहीं वर्तमान में चल रहे चोरी मामलों को लेकर जैसे कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे तो एक ऐसा यन्त्र जो सेंसर को लगाया जिससे कोई दहलीज में प्रवेश करे रेड लाइट का सिग्नल होने लगता है जो बच्चों ने अपनी प्रतिभा व कला के माध्यम से प्रदर्शित किया। एवं जल संरक्षण, वायुमंडल आदि विषयों पर अपनी प्रतिभा दिखाई।विद्यालय के डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्या ने बताया की बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें अच्छी शिक्षा की जरूरत है। वहीं मौके पर उपस्थित रहीं एस आई एम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीपा ने बतलाया की आज बच्चों में जो प्रतिभा है उनकी मेहनत व हम सभी की निर्देशन में  विषय दिए गए जो बच्चों ने बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। वही दीपा जी ने बताया की आज के बच्चे कल का भविष्य विषय होंगे। इस मौके पर टीचर्स में रीना, अल्का, पूनम, रेशमा, दीपमाला, राकेश, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें (

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी