एस.एम. मासूम के चालीसवें में उमड़ी भीड़, मौलाना बाकरी ने सौहार्द पर दिया जोर
मजलिस को खिताब करते हुए लखनऊ से आए मौलाना सैय्यद हसनैन बाकरी ने कहा कि इस्लाम इंसानियत और आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों का खून बहाना इस्लाम में सबसे बड़ा गुनाह है और बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ दीने इस्लाम से भी परिचित कराना जरूरी है। मौलाना ने कर्बला की घटना और इमाम हुसैन की शहादत पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
मजलिस की सोजखानी समर रज़ा ज़ैदी ने की जबकि पेशखानी तनवीर जौनपुरी, एहतिशाम जौनपुरी और मेहदी मिर्जापुरी ने की। संचालन अनवर जौनपुरी ने किया।
अंत में मरहूम मासूम के भाई एजाज़ हुसैन और पुत्र सैय्यद मोहम्मद ज़ैन ने सभी उपस्थित मोमिनीन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफ़ा, आरिफ़ हुसैनी, हसनैन कमर दीपू, आज़म ज़ैदी, लाडले ज़ैदी, सैय्यद मोहम्मद एहसन, ज्ञान कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment