पचास हजार नकदी सहित एक लाख के गहने चोरी

खुटहन, जौनपुर। फतेहगढ़ गांव में शनिवार की रात छत से आंगन में उतर चोरों ने कमरे के भीतर रखा लोहे के बक्से की कुंडी तोड़ भीतर रखा पचास हजार नकदी और गहने पार कर दिया। गृहस्वामिनी को घटना की जानकारी भोर में हुई।उसके द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। गांव निवासी सुनीता पत्नी हीरालाल यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका पति रोजी रोटी के चक्कर में बाहर रहता है। वह अपनी दो पुत्रियों के साथ घर रहती है। वह शनिवार की शाम रोज की तरह पुत्रियों के साथ एक कमरे में सो गयी। रात में अज्ञात चोर कमरे में रखा बाक्स तोड़कर 50 हजार नकदी, मंगलसूत्र, कनफूल,पायल और लगभग डेढ़ क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न