जौनपुर: घर से नाराज़ युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी


जौनपुर।* नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर निवासी 22 वर्षीय नमन सोनकर ने देर रात गोमती नदी में छलांग लगाकर सनसनी फैला दी।
             
 सूत्रों के अनुसार, नमन बीते कई दिनों से घरवालों से नाराज़ चल रहा था। नदी में छलांग लगाने से पहले उसने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया। लेकिन जब तक परिवारजन पहुँचे, तब तक वह नदी में कूद चुका था।
           घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
          सूचना मिलते ही सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी सुनील यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस और गोताखोरों की संयुक्त टीम लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि