न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी ली, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इस दौरान उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और भोजन संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिन कैदियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पाई गईं, उनके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समुचित चिकित्सा सुविधा व स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने जेल अस्पताल का भी दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत, एसीजेएम प्रथम मुकीम अहमद, प्रभारी जेलर सुभाष चंद्र, जेल अधीक्षक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*