कांग्रेसी नेता ने गरीबों को वितरित किया खाद्यान


    जौनपुर। कांग्रेस के विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. सूर्य नाथ उपाध्याय के सुपुत्र   समाज सेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं.राजबली उपाध्याय जब भी देश संकट में होता है उस समय गरीबों की मदत करनें जरूर आगे आते हैं। 
कोविड 19वैश्विक महामारी के चलते देश में लाक डाऊन होने से एक बार फिर यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार गरीबों की मदत के लिए आगे हाथ बढ़ाया है इस क्रम में जरूरत मंदों को खाद्यान वितरित करने का काम किया जा रहा है । इस अवसर पर संजय उपाध्याय ,अनिल उपाध्याय, शिवम,वेदान्त, दीपू मिश्रा,राजेश यादव, गुड्डू खरवार, मुन्नी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*