डीएलएड की परीक्षाफल में जहरा हाशमी को प्रथम स्थान मिला


जौनपुर। डीएलएड (बीटीसी) बैच 2018 के चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर के डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में प्रथम स्थान जहरा हाशमी, द्वितीय स्थान शालिनी सेठ, तृतीय स्थानमुश्ताक अली ने प्राप्त किया। परीक्षाफल में शत-प्रतिशत प्रशिक्षु उत्तीर्ण रहे सभी प्रशिक्षुओं ने अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की परीक्षा फल घोषित होने के बाद मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेस के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर ने प्रशंसा जाहिर की और उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की इस मौके पर प्राचार्य डॉ जीवन प्रवक्ता संतोष सिंह, प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी