सपा प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद


जौनपुर। ईद–उल–फितर की नमाज मंगलवार को मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में अदा की गई। इसमें गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू भाइयों ने ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद पेश की। समाजवादी पार्टी  के प्रदेश सचिव विवेक रंजन भी ईदगाह के बाहर लगे पांडाल में मुबारकबाद देने पहुंचे। ईद की नमाज संपन्न होते ही सब दोस्तों और इलाकाई लोगों से विवेक रंजन ने गले लगकर मुबारकबाद दी।  उन्होंने कहा की ज़माना गुजरता जाएगा लेकिन ये परंपरा हमेशा कायम रहेगी। सौहार्द और भाईचारा जौनपुर की विरासत और पहचान है। इस मौके पर सपा के जिला सचिव विजय सिंह बागी,मिथलेश आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम