शासनदेश के तहत उचित दर विक्रेताओ द्वारा होगी गेहूं की खरीद - राम प्रकाश एडीएम वित्त


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ जिला खरीद अधिकारी राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं खरीद हेतु शासन द्वारा जनपद में मोबाइल गेहूँ क्रय केन्द्र की व्यवस्था करायी गयी है, जिसके तहत् क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जायेगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड गेंहूँ क्रय की सम्भावना हो, यहाँ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन / उचित दर विक्रेताओं की दुकानों में गेहूँ क्रय किया जायेगा तथा वही से क्रय गेंहूँ की मात्रा का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर किया जाये। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को सूचित करेंगे तथा ग्राम प्रधान/उचित सूचना गाँव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध करेंगे। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम विक्रेता गाँव में मोबाइल टीम आने की सम्बन्धित गाँव के सार्वजनिक स्थल यथा-पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेंहूँ क्रय सम्पादित करेगी। किसान बन्धुओ की सुविधा हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जौनपुर द्वारा एक विशेष दूरभाष नम्बर-05452-297973 की व्यवस्था की गयी है, जिस पर गेहूँ विक्रय एवं विक्रय में आने वाली किसी भी समस्या के तत्काल निवारण हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम