रामपुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक 27 अगस्त को मुकर्रर, अध्यक्षता करेगी एसडीएम मड़ियाहूँ



जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि राहुल कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-19 व राकेश सिंह पुत्र जमुना सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-13 द्वारा श्रीमती नीलम सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत रामपुर, जौनपुर के विरूद्ध आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित मय शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 29 जुलाई 2022 को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया है परीक्षणोपरान्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 तथा उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15 (3) (1) में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ क्षेत्र पंचायत की बैठक 27 अगस्त 22 को प्रातः 11.00 बजे क्षेत्र पंचायत रामपुर कार्यालय पर आहूत की जाती है।


उक्त बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उप जिलाधिकारी, मड़ियाहूँ, जौनपुर को नामित किया जाता है, जो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उसकी प्रतिलिपि उक्त दिवस को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया