ट्रैक्टर ने लेली शिक्षक की जान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्यवाई



जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के निकट लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते एक शिक्षक की गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जान चली गयी। सड़क पर पटरी न होने के कारण सब्जी मंडी से लौट रहा शिक्षक उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर से साइड लगने के कारण शिक्षक गहरे गढ्ढे में भरे पानी में गिर पड़ा। उसी में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला निवासी रामजस जैविक खेती करते है। उनका बेटा अजय मौर्य 35 प्राथमिक विद्यालय सबरहद में तैनात था। गुरुवार की सुबह वह बाइक से सब्जी मंडी चौकिया में सब्जी लेने गया था। सब्जी लेकर वापस आ रहा था कि रास्ते में चौकिया मोड़ के पास सामने से ट्रैक्टर आ गया। सड़क पर पटरी न होने के कारण ट्रैक्टर से बाइक में साइड लग गया। जिससे शिक्षक अजय बाइक लेकर गहरे गढ्ढे में गिर पड़ा और पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। घटना होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोक सेवा आयोग के सदस्य डा. आरएन त्रिपाठी व डा. हरिओम त्रिपाठी भी अजय से जुड़े थे। जानकारी होने पर दोनों भाई मौके पर पहुंच गए। मौके से ही सीएमओ डा. लक्ष्मी से बात किए। ताकि शीघ्र पीएम हो सके। इस बीच परिवार के लोग भी पहुंच गए। मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। हर कोई अजय के नेक स्वभाव की बात करते रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव कब्जे में ले ली। अजय के पास एक बेटा व एक बेटी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!