इस योजना में पांच हजार अपात्रो का आवेदन हुआ निरस्त,जानें कारण


जौनपुर। कन्या सुमंगला योजना में आए आवेदनपत्रों की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। इसमें पांच हजार अपात्रों ने आवेदन कर रखा था, इसको जांच के दौरान निरस्त कर दिया गया। जांच में खामियां मिलने पर इन सभी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं इस वित्तीय वर्ष में आवेनद करने वाले 11 हजार 109 पात्र आवेदन कर्ताओं के खातों में एक करोड़ 83 लाख 84 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी हैं। प्रोबेशन विभाग की कन्या सुमंगला योजना में 2022-23 के लिए कुल 19 हजार 171 आवेदन आए थे। इसमें से चार हजार 875 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया, वजह कि यह वह लोग थे, जो पात्र न होने के बाद भी योजना का लाभ लेना चाहते थे। इसका सत्यापन कार्य एसडीएम व बीडीओ स्तर पर कराया गया, जिसमें मामला पकड़ में आया। कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। बालिका के जन्म लेने पर दो हजार रुपये, टीकाकरण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा एक में दाखिले पर दो हजार, छह में दाखिले पर दो हजार, कक्षा नौ में दाखिला पर तीन हजार रुपये मिलता है। ग्रेजुएशन में दाखिला लेने पर पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में 11 हजार 109 लोगों को लाभ मिल रहा है। शासन की ओर से इनके खाते में एक करोड़ 83 लाख 84 हजार भेज दिया गया है। कुल 19 हजार 171 आवेदन आए थे जिसमें जांच के दौरान चार हजार 875 आवेदक पात्र नहीं पाए गए तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत