ठंड में सेंध काट कर लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामानो की चोरी



जौनपुर। ठंड और शीतलहर के कहर से जन मानस घरों में दुबकने को मजबूर है तो इसका पूरा लाभ अपराधी उठा रहे है। जी हां थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित जमैथा गांव में चोरो ने इस बात को सच साबित कर दिया है। कड़ाके की इस ठंड के मौसम में बाबा जनरल एवं केराना की दुकान में सेंध काट कर डेढ़ लाख रुपए से अधिक का सामान उठा ले गये।
घटना की जानकारी दूसरे दिन ग्रामीण जनो और दुकान दार को तब हुई जब वह दुकान खोलने गया। घटना की सूचना तत्काल थाना जफराबाद की पुलिस को दिया गया। खबर मिलने के बाद पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस का दावा है जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना के बाबत दुकानदार सर्वेस शुक्ला के अनुसार चोर दाल चावल चीनी तेल आदि खाद्य सामग्रियों के साथ कास्मेटिक के सामान सहित लगभग 1.70 लाख रुपए के सामानों चोरी हुई है।थाने पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जौनपुर के होटल में छापामार कर अश्लील डांस करते हुए बार बालाओ सहित आयोजक, कथित संभ्रांतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, FIR दर्ज

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

जौनपुर की खुशबू बनी मिस यूपी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल बनी मिसेज यूपी क्वीन