खेल शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रखता है - डॉ अब्दुल कादिर खान

जौनपुर।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ आयोजन श्री महंत राम आसरे दास पीजी कॉलेज भुखूरा गाजीपुर में हुआ वुशू महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालयों पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालय की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का दबदबा रहा मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज नौ स्वर्ण पदक ,दो कांस्य पदक,एक रजत पदक प्राप्त किए जिसमें प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सिकन्दर यादव ने 48 किलो भार ने उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं पुरुष वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में अवनीश कुमार,मनोज,अरविंद,सुशील ने प्रतिभाग कर के पदक हासिल किए एवं महिला वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में कौशल्या, किरन, अर्पिता यादव,अंजली ने पदक प्राप्त किए एवं पाऊलू तावडू में मीका सिंह और खुशबू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।


खबर प्राप्त होते ही खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है खेल हमेशा हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रखता है और हमें एक जीवन में एक नए आयाम की तरफ ले जाने में अग्रसर होता है खिलाड़ियों खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना करता हूं जिले के साथ-साथ कॉलेज का भी नाम रौशन किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार