गोलियों की तड़तड़ाहट में थम गईं वाहन सीजर की सांसें, सरेआम ओवरब्रिज पर हुई वारदात

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र स्थित वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज पर रविवार की शाम एक फाइनेंस कंपनी के वाहन सीजर वीर बहादुर सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर फूलपुर, बड़ागांव और सिंधौरा थाने की पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। मौके पर छानबीन की जा रही है। 
पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में वाहन सीजर का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह चारपहिया वाहन में अपने तीन साथियों के साथ सवार था। वीर बहादुर सिंह को बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप ओवरब्रिज पर एक चारपहिया वाहन सवार लोगों ने रुकने का इशारा किया था। वाहन के रुकते ही उसमें सवार लोगों ने वीर बहादुर के सिर को लक्ष्य कर गोली मार दी। इसके बाद सभी मौके से भाग निकले। 
आनन-फानन वीर बहादुर को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की वजह की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार