बोर्ड की परीक्षा के छात्रो का तनाव दूर करने के लिए बना हेल्प डेस्क दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करते है छात्र
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तनाव को दूर करने के लिए मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र अर्दली बाजार में हेल्प डेस्क बनाया गया है। केंद्र की मनोवैज्ञानिक बनानी घोष ने बताया कि यह हेल्प डेस्क 31 जनवरी से 10 मार्च तक संचालित होगा। इसके जरिए विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न भय, चिंता, कुंठा व तनाव आदि को दूर कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने व मार्गदर्शन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए केंद्र के मनोवैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ हेल्प डेस्क सेवा में उलपब्ध रहेंगे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में कोई दिक्कत न हो और वह पूरे आत्मविश्वास और बिना किसी भय के परीक्षा में शामिल हो सकें, इसके लिए सहायता की जाएगी। मनोवैज्ञानिक बनानी घोष ने बताया कि परीक्षार्थी सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक मोबाइल नंबर 6394283914, 9140269477 पर फोन कर अपना पंजीकरण करा सकते है।
Comments
Post a Comment