पीयू के इन छात्रों को सीएसआईआर की नेट परीक्षा में मिली सफलता


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के  रसायन विज्ञान विषय में डा प्रमोद कुमार  के मार्गदर्शन में शोध कर रहे सतीश यादव  और डा दिनेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में शोध कर रही मुस्कान साहू ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। ये छात्र राष्ट्रीय स्तर की गेट परीक्षा पहले ही पास कर चुके हैं। अब ये छात्र उच्च शिक्षा के शोध संस्थान/विश्वविद्यालय में शोध कार्य तथा शिक्षण कार्य के लिए योग्य है।
रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हर्ष प्रताप सिंह का चयन बर्जर पेंट कंपनी संडीला हरदोई उत्तर प्रदेश में हुआ। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं  दी। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव,  रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार ने कहा छात्रों की इस उपलब्धि से विभाग तथा विश्वविधालय के अन्य छात्र भी मोटिवेटेड  होंगे।
 विश्वविधालय के शिक्षक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह प्रो. गिरिधर मिश्रा, डा. अजीत सिंह, डा. नितेश जयसवाल, डा दिनेश कुमार वर्मा, डा. मिथिलेश यादव, डा काजल कुमार डे, डा संदीप कुमार वर्मा, डा सरवन कुमार, डा आशीष वर्मा, डा सुजीत कुमार चौरसिया डा दीपक कुमार मौर्य डा रामांशु प्रभाकर, डा पुनीत धवन डा शशिकांत यादव डा नीरज अवस्थी डा श्याम कन्हैया डा सौरभ कुमार सिंह समेत  अन्य शिक्षको  ने बधाई दी तथा खुशी जाहिर की।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जानिए भाजपा ने मछलीशहर में किसे बनाया अपना जिलाध्यक्ष

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,