डीएलएड एवंम स्काउट गाइड हम सब देश एवं समाज की सेवा का अवसर देती है - आर एन यादव
जौनपुर -मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर में समापन दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ स्काउट गाइड का सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया आज मुख्य अतिथि डायट प्रभारी आर.एन यादव रहे प्रशिक्षुओं के द्वारा बनाया गया टेंट,पुल, एवंम अन्य सामग्रियों का निरीक्षण किया प्रशिक्षुओं के कार्य को देखकर अपार प्रशंसा भी की गई
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा हम सबको डीएलएड के साथ देश की सेवा एवंम स्काउट गाइड के साथ समाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है हम सब समाज के हर असहाय की मदद के लिए हमेशा तत्पर होते हैं जिसकी प्रेरणा हमें स्काउट गाइड की यह शिक्षा देती है।
अंत में डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दियासमापन में जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षक अजय चौहान एवं ज्ञानचंद चौहान के द्वारा दीक्षा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस मौके पर आफ्सा तरन्नुम,निसार अहमद, नीतेश प्रजापति,डॉ संतोष सिंह,प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान,तकरीम फात्मा,डीएलएड बैच 2021,2022 एवं 2023 के सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment