पुलिस भर्ती परीक्षा व्यवस्था की कमान खुद डीएम ने संभाला, टीडी कालेज में पकड़ा गया मुन्ना भाई, की गई विधिक कार्यवाई




जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने व्यवस्था की कमान खुद संभाल रखा था। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा टी.डी. कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित सीसीटीवी कैमरा (कंट्रोल रूम) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा को सूचिता पूर्ण नकलविहीन एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आज परीक्षा के दौरान टीडी इन्टर कालेज में सजीव कुमार के स्थान पर नीतीश कुमार नाम का व्यक्ति कक्ष संख्या 18 से परीक्षा देते हुए पकडा़ गया है, जिस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। पूरी पारदर्शिता के साथा परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा की सूचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो कडी कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल