भाजपा ने राज्य सभा उम्मीदवारो की जारी कर दी सूची, कांग्रेस छोड़कर आये इस नेता को भी मिला टिकट

बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को पार्टी ने यूपी से उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का नाम भी इस सूची में है। चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमर पाल मौर्या, डा. संगीता बलवंत और नवीन जैन प्रत्याशियों की सूची में हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आरएलडी से समझौता होने की दशा में पार्टी आठ नाम उतार सकती है लेकिन इस सूची में सात नाम ही शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा बिहार से धर्मशीला गुप्ता, डा. भीम सिंह पार्टी के उम्मीदवाद बनाए गए हैं।  इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बाराला, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने