लोकसभा चुनाव में शिकायत और सुझाव के लिए खुल गया कंट्रोल रूम,जानें क्या है सम्पर्क नम्बर


जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निमित्त जनपद में कन्ट्रोल रूम पूर्व से स्थापित किया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम में टेलीफोन नम्बर 05452-261950 तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 स्थापित किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त एक और टेलीफोन नम्बर 05452-261117 भी कन्ट्रोल रूम में लगाया गया है। निर्वाचन के सम्बन्ध में उक्त टेलीफोन नम्बर पर किसी भी समय सम्पर्क कर सुझाव/जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कन्ट्रोल रूम निर्वाचन प्रक्रिया अवधि तक 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली