लोकसभा चुनाव में शिकायत और सुझाव के लिए खुल गया कंट्रोल रूम,जानें क्या है सम्पर्क नम्बर


जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निमित्त जनपद में कन्ट्रोल रूम पूर्व से स्थापित किया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम में टेलीफोन नम्बर 05452-261950 तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 स्थापित किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त एक और टेलीफोन नम्बर 05452-261117 भी कन्ट्रोल रूम में लगाया गया है। निर्वाचन के सम्बन्ध में उक्त टेलीफोन नम्बर पर किसी भी समय सम्पर्क कर सुझाव/जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कन्ट्रोल रूम निर्वाचन प्रक्रिया अवधि तक 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प