ईट भट्ठे पर कैंप लगाकर बीएसए ने मजदूरो के बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए किया नामांकन

जौनपुर। नया शैक्षिक सत्र शुरू होने पर बेसिक शिक्षा मे नामांकन अभियान प्रारम्भ हो गया है इसी क्रम मे विकास खण्ड मुफ्तीगंज के ग्राम ओझैनिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज नीरज श्रीवास्तव तथा समस्त एआरपी के साथ ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ईट भट्ठे पर कैंप लगाकर तथा हरिजन बस्ती में घर-घर जाकर नवीन नामांकन किया।ईट भट्ठे पर कुल 24 बच्चों का नामांकन तथा हरिजन बस्ती में 05 बच्चों का नामांकन किया। नामांकित बच्चों को माला पहनाकर व शैक्षिक सामग्री प्रदान कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने  बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। इस नामांकन अभियान में अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता, ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, सतीश पाठक, राम दुलार यादव, अनिल सिंह, वैभव सिंह, संदीप सिंह, शशि राय, आशीष सिंह, मनोज सिंह, रमेश, कृष्ण देव, शालिनी गुप्ता, रघुराज, जंग बहादुर, एआरपी विकास सिंह, रवि प्रताप, अखिलेश यादव, जेपी यादव आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील