होली भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाता है- महेंद्र प्रताप यादव



जौनपुर। यादव महासभा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर स्टैम्प ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व है डॉ राम अवध यादव ने बताया कि होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इसे मिल जुल कर मनाना चाहिए। 
इस अवसर पर उपस्थित यादव महासभा के लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में होली गीत से लेकर गजल आदि का गायन हुआ। होली मिलन समारोह की अध्यक्षा लालजी यादव ने किया और संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया।
इस समारोह में प्रहलाद यादव इंजीनियर डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव ऋषि यादव जी शिवसहाय यादव पी आर यादव राजेंद्र प्रकाश यादव विजय यादव रामनेत यादव जनार्दन यादव जय हिंद यादव अशोक यादव चंद्रशेखर यादव डॉक्टर शेर बहादुर यादव रमाशंकर एडवोकेट बी आर एडवोकेट समर बहादुर एडवोकेट मुक्तेश्वर प्रसाद एडवोकेट सुदर्शन यादव कविराज यादव दिनेश चंद यादव मोतीलाल यादव राम प्रकाश एडवोकेट सर्वेश यादव केशु यादव आदि सहित महिला चिकित्सक डा शकुन्तला यादव, डा सुमन यादव और शर्मीला यादव प्रमुख धर्मापुर भी उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

सनसनीखेज घटना: युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यो को गोली मारकर उतारा मौत के घाट,खुद कर लिया आत्महत्या,जानें कारण

मौसम विभाग का अलर्ट:उत्तर प्रदेश के अन्दर रविवार को इन जिलो में तुफानी चक्रवात की संभावना