होली भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाता है- महेंद्र प्रताप यादव



जौनपुर। यादव महासभा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर स्टैम्प ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व है डॉ राम अवध यादव ने बताया कि होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इसे मिल जुल कर मनाना चाहिए। 
इस अवसर पर उपस्थित यादव महासभा के लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में होली गीत से लेकर गजल आदि का गायन हुआ। होली मिलन समारोह की अध्यक्षा लालजी यादव ने किया और संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया।
इस समारोह में प्रहलाद यादव इंजीनियर डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव ऋषि यादव जी शिवसहाय यादव पी आर यादव राजेंद्र प्रकाश यादव विजय यादव रामनेत यादव जनार्दन यादव जय हिंद यादव अशोक यादव चंद्रशेखर यादव डॉक्टर शेर बहादुर यादव रमाशंकर एडवोकेट बी आर एडवोकेट समर बहादुर एडवोकेट मुक्तेश्वर प्रसाद एडवोकेट सुदर्शन यादव कविराज यादव दिनेश चंद यादव मोतीलाल यादव राम प्रकाश एडवोकेट सर्वेश यादव केशु यादव आदि सहित महिला चिकित्सक डा शकुन्तला यादव, डा सुमन यादव और शर्मीला यादव प्रमुख धर्मापुर भी उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार