मोहम्मद हसन कालेज में पुष्प वर्षा कर छात्रों का हुआ स्वागत व मतदान हेतु छात्रों को किया गया जागरूक



जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 01 अप्रैल 24 को नवीन शैक्षिक सत्र 2024 - 25 उत्सव के रूप में मनाया गया। इस उत्सव में विद्यालय के प्रवेश गेट पर नव प्रवेशी छात्राओं को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया गया। परिषदीय परीक्षा 2024 तथा मूल्यांकन कार्य समाप्ति के पश्चात लगभग 1 माह बाद 01 अप्रैल को विद्यालय पुनः खुल गया। छात्र/छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला पहले दिन छात्र /छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय,तथा, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जिससे छात्र/छात्राएं अत्यधिक उत्साहित दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान द्वारा कक्षा में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया ।साथ-साथ आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्रों को  मतदान हेतु जागरुक करते हुए बताया गया। कि दिनांक 25 मई 2024 को मतदान के दिन वह अपने परिवार के तथा गांव मोहल्ले के ऐसे सदस्य जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनको मतदान करने हेतु जागरूक करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नासिर खान सहित सभी शिक्षक एवं  कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*