रोज़ा इफ़्तार में मांगी गयी अमन और मुल्क के तरक्की की दुआ


जौनपुर ! फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं उत्सव मोटल के तत्वावधान में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन उत्सव मोटल सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के संभ्रांत नागरिकों ने शिरकत की। इस मौके पर मुल्क में अमन , शांति ,भाईचारे और देश की खुशहाली व तरक़्क़ी के लिए लोगो ने  दुआयें की गई। सामाजिक समरसता व भाई चारे की इस महफ़िल में आये लोगों का स्वागत आयोजक सलमान शेख़ व आशुतोष सिंह ने किया ।इस अवसर पर आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ अरुण कुमार मिश्रा ,डॉ क्षितिज शर्मा , डॉ तेज सिंह, जितेंद्र यादव , राजेंद्र सिंह , अभिषेक मिश्रा , विवेक मौर्य ,राजेश सिंह , निखिलेश सिंह ,विकेश उपाध्याय, अलमास अहमद ,विशाल सिंह हुकुम , अब्दुल्ला तिवारी , डॉ अर्शी , इमरान सलीम खान , आरिफ हबीब ,शाहिद मंसूरी , तारिक इकबाल , राहील शेख शेख , संजय खान , हाजी निहाल अंसारी , समीर चिश्ती,  दीपक श्रीवास्तव , नितिन मिश्रा , मनीष गुप्ता,  पंकज प्रजापति ,आदित्य भारद्वाज, अमित निगम, ताजुद्दीन अंसारी ,पीयूष सिंह ,नजर अब्बास आज़मी, इश्तियाक अहमद , माजिद निसार ,  अनिल अस्थाना , संजय अस्थाना ,संजय जडवाणी ,दीपक सिंह, जुबेर अहमद , सद्दाम हुसैन , अमित यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम