15 वें वित्त मद से होने वाली कार्ययोजनाओ की डीएम ने किया समीक्षा, जानिए ईओ को क्या मिला निर्देश



जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति के संबंध में बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों में किये गये पुराने कार्यों की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। टाइड तथा अनटाइड अनुदान के प्रस्तावों के संदर्भ में जानकारी ली। पिलर निर्माण, मोबाइल टॉयलेट, कैटल कैचर, फागिंग मशीन, इंटरलॉकिंग आदि प्रस्तावित निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा समस्त को निर्देशित किया कि औचित्यपूर्ण तथा जनहित सम्बन्धी प्रस्तावों को प्राथमिकता दे। हर नगर पालिका, नगर पंचायत में संचालित एमआरएफ केंद्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। एमआरएफ केंद्र संचालित रहनी चाहिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जोगियांपुल व कोतवाली चौराहे पर प्राथमिकता पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश के साथ ही वाटर सप्लाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।