मानव शरीर के लिए आयुर्वेदिक औषधि लाभकारी-डा विजय

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के वनस्पति विभाग में विषय औषधीय पौधे एवं उनके महत्व एक दिवसीय सेमिनार शनिवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रकाश सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की
डा विजय ने अपने संबोधन में कहा की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सबसे प्राचीन एवं वेदों से संबंधित है जिसमें औषधि पौधों का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जा रहा है औषधिय पौधों का इस्तेमाल भारत में सर्वाधिक 80% होता है उन्होंने विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों के वर्गीकरण में वैज्ञानिक हूकर के योगदान का भी विस्तृत वर्णन किया 
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा प्रकृति को सुंदर बनाने में वनस्पति विज्ञान की अहम भूमिका हैसेमिनार संयोजक डॉ के.के सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया 


इस अवसर पर स्व समन्वयक डॉ मयंक सिंह,संजय समायरा,हिमांशी तिवारी,डॉ रजिया डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह,डॉ सतीश चंद दुबे,डॉ धर्मेंद्र जायसवाल,डॉ पुष्पांजलि सिंह महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग