नगर निगम और पालिका पंचायतो के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना,12 सौ करोड़ की सीएम ने दी स्वीकृत


लखनऊ। राज्य सरकार ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के लिए दो हजार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। 
नगर निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अक्टूबर के लिए 1,200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें नगर निगमों के लिए 540 करोड़ रुपये, नगर पालिकाओं व नगर पालिका परिषदों के लिए 420 करोड़ रुपये तथा नगर पंचायतों के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 
नगर विकास विभाग व निदेशक स्थानीय निकाय स्वीकृत व आवंटित धनराशि के उपयोग की समीक्षा करेंगे। ऐसे ही पंचायती राज संस्थाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अक्टूबर के लिए 800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 
स्वीकृत धनराशि में जिला परिषद व जिला स्तरीय पंचायतों के लिए 120 करोड़ रुपये, ब्लाक पंचायतों अथवा मध्यवर्ती स्तरीय पंचायतों के लिए 120 करोड़ रुपये व ग्राम पंचायतों के लिए 560 करोड़ रुपये शामिल हैं। पंचायती राज विभाग व निदेशक पंचायती राज स्वीकृत धनराशियों के नियमानुसार उपयोग की समीक्षा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका