थरवई पुलिस टीम और एसटीएफ नकल की साजिश कर रहे तीन अभ्यर्थी गिरफ्तार
थरवई / रविवार को लैब असिस्टेंट की संचालित हो रही परीक्षा में थाना क्षेत्र थरवई के स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था। जिसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था केकड़े इंतजाम किये थे। रविवार को सेकेंड पाली की परीक्षा में परीक्षा को सॉल्व कराने को लेकर परीक्षा सॉल्वर ब्लुटूथ से नकल कराने की तैयारी में थे उनकी इस साजिश पर पानी फिर गयाऔर तीन लोग आए पुलिस की गिरफ्त में चढ़ गए पुलिस के हत्थे। एसटीएफ लखनऊ व थरवई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीनो को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर लिखापढ़ी करते हुए आवश्यक विधिक करवाई कर तीनों को जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने नकल माफियाओं की धर पकड़ के लिए निरंतर निरीक्षण ऑपरेशन जारी है। जिससे सकुशल व नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो सके। अभियुक्त में शिवम सिंह पुत्र यशवंत लाल पड़िला इस्माइलगंज, दूसरा अभियुक्त हरिकेश यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी चकरा थाना बलुआ चंदौली जिला, तीसरी अभियुक्ता अंजली मौर्या पत्नी राहुल कुमार निवासी बंशीपुरा थाना मिर्जापुर वाराणसी की रहने वाली थी। गिरफ्तारी के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, सिम डिवाइस व सिम कार्ड आदि बरामद किया गया। जिन विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
कृष्ण मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment