डीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण ,बाहर की दवाएं न लिखने का दिया निर्देश

बदलापुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को सीएचसी का औचक  निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी।
डीएम सबसे पहले डाक्टरों की ओपीडी, दवा वितरण, इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद वे डिजिटल लैब का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने लैब टेक्नीशियन अभिषेक मोदनवाल से जांच संबंधी जानकारी लिया। डीएम ने चिकित्साधीक्षक डा. संजय कुमार दुबे से दवा बाहर से न लिखने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
इसके बाद वह कस्बा स्थित स्टेट बैंक में पहुंचकर वितरित किये गये ऋण के ग्राहकों से फोन पर बात कर जानकारी लिया। इसके बाद वह मछलीगांव  पहुंचकर स्टेडियम, तालाब, वृक्षारोपण, जल जीवन मिशन की टंकी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। वापस लौटते समय उन्होंने शाहपुर गांव स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंशों की देखभाल के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उनके धूप से बचाव, दाना, चारा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एसडीएम योगिता सिंह, बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत