मुंगराबादशाहपुर थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,थाने के अंदर से आ रही धमाके की आवाज,कई वाहन चपेट में,

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले पटाखों जैसी तेज आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद थाना परिसर में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए।

घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मी मौके से सुरक्षा की दृष्टि से इधर-उधर भागते नजर आए। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही साफ नजर आ रहा था, जिससे आग की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। किसी के हताहत होने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मचा कोहराम!

*पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, जानिए कब होगा चुनाव*

जौनपुर में रैपिडो बाइक सर्विस का ज़बरदस्त लॉन्च: युवाओं को मिला रोजगार, यात्राएं हुईं और स्मार्ट!