DIG वैभव कृष्ण ने घटनास्थलों का किया निरीक्षण, तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की तैयारी
पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: एक गिरफ्तार, एक तस्कर ढेर, केराकत में जब्त होगी संपत्ति
जौनपुर (उत्तर प्रदेश): जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक तस्कर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। DIG वाराणसी रेंज वैभव कृष्ण ने रविवार को घटनास्थलों का दौरा कर अधिकारियों को त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जाफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी रुपेन्द्र सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह सिरकोनी बाजार के पास से गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने एक पिकअप वाहन से पुलिस टीम पर हमला किया था। इस हमले में पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। चौकी प्रभारी को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
SP जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। यह कार्रवाई ASP नगर के मार्गदर्शन, CO केराकत की निगरानी और थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में S.I. तारकेश्वर राय और हेड कांस्टेबल रमेश गुप्ता की टीम ने की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
इससे पहले शनिवार की रात चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर पशु तस्करों ने एक पुलिस कांस्टेबल को पिकअप वाहन से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। इसी दौरान सतमेसरा गांव में मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर ढेर हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
रविवार को DIG वैभव कृष्ण ने SP डॉ. कौस्तुभ, SP सिटी आयुष श्रीवास्तव, CO अजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया। DIG ने साफ शब्दों में कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ जिलेभर में बड़ा अभियान चलाया जाएगा। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और केराकत क्षेत्र में उनकी संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment