*जौनपुर में सीबीआई ने 25 हजार घूस लेते डाक विभाग के एसडीआई समेत दो को किया गिरफ्तार।*




जाैनपुर। जिले के मडियाहू में सीबीआई लखनऊ की एक टीम ने सोमवार की दोपहर में मड़ियाहूं स्थित डाक कार्यालय में तैनात सब डिवीजन इंस्पेक्टर (एसडीआई) अंकित सिंह को 25 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, अंकित सिंह के ड्राइवर रोहित यादव को भी पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दाैरान दोनों आरोपियों की पिटाई करने की बात भी सामने आ रही है। सीबीआई की टीम में शामिल इंस्पेक्टर रोहित ने बताया कि मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस में तैनात सब डिवीजन इंस्पेक्टर अंकित सिंह ने सेऊर गांव के पोस्ट मास्टर से कार्रवाई की धमकी देते हुए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निवारण टीम, लखनऊ से की। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार को सुबह मड़ियाहूं पहुंच गई। टीम ने सब डिवीजन इंस्पेक्टर अंकित सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पीड़ित को उसके पास भेजा और 25 हजार रुपये देने के लिए कहा। टीम ने सब डिवीजन इंस्पेक्टर अंकित सिंह को रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डाकघर में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया। सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए। सीबीआई की जांच सोमवार की देर रात 11.30 बजे तक चली। सीबीआई गिरफ्तार अंकित सिंह और रोहित यादव को मंगलवार को सुबह लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश करेगी।

साढ़े सात घंटे तक चली पूछताछ-सीबीआई की टीम ने अंकित सिंह और रोहित यादव को गिरफ्तार करने के बाद शाम चार बजे से पूछताछ शुरू की। टीम ने एक अन्य कर्मचारी से भी पूछताछ की। यह पूछताछ रात 11.30 बजे तक चली। जांच में जौनपुर के डाक अधीक्षक भी बुलाए गए-सूत्रों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे सीबीआई ने जौनपुर के डाक अधीक्षक को भी बुलवा लिया। उन्हें भी पूछताछ वाले कमरे में ले जाया गया। टीम ने सभी के माेबाइल फोन अपने पास जमा करा लिए हैं, उक्त गिरफ्तारी से विभाग में हडकंप मचा हुआ दिखाई दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मचा कोहराम!

*पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, जानिए कब होगा चुनाव*

जौनपुर में रैपिडो बाइक सर्विस का ज़बरदस्त लॉन्च: युवाओं को मिला रोजगार, यात्राएं हुईं और स्मार्ट!