थाना खुटहन पुलिस ने 8 महिला-पुरुष को शांति भंग में किया गिरफ्तार, न्यायालय को किया चालान
जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खुटहन पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 8 लोगों (महिला एवं पुरुष) को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी को बी0एन0एस0एस0 की धारा 170/126/135 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता
- भोला नाथ पुत्र बुद्धीराम, ग्राम वंशीपुर, थाना खुटहन
- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामआसरे राम, ग्राम वंशीपुर, थाना खुटहन
- रूपेश विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन
- रोहन कुमार पुत्र स्व. शम्भूनाथ, ग्राम उचैना, थाना खुटहन
- मोतीलाल गौतम पुत्र स्व. किशुन लाल गौतम, ग्राम उचैना, थाना खुटहन
- प्रशांत यादव उर्फ सोनू पुत्र रामआश्रय, ग्राम खानपुर, थाना खुटहन
- लाल साहब यादव पुत्र जैतू यादव, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन
- आशा देवी पत्नी लाल साहब, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव
- उ.नि. सत्येन्द्र नारायण सिंह
- उ.नि. अशोक कुमार
- का. विजयशंकर यादव
- का. ओमकार यादव
- म.का. नर्मदा
Comments
Post a Comment