थाना खुटहन पुलिस ने 8 महिला-पुरुष को शांति भंग में किया गिरफ्तार, न्यायालय को किया चालान

 जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खुटहन पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 8 लोगों (महिला एवं पुरुष) को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी को बी0एन0एस0एस0 की धारा 170/126/135 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता

  1. भोला नाथ पुत्र बुद्धीराम, ग्राम वंशीपुर, थाना खुटहन
  2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामआसरे राम, ग्राम वंशीपुर, थाना खुटहन
  3. रूपेश विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन
  4. रोहन कुमार पुत्र स्व. शम्भूनाथ, ग्राम उचैना, थाना खुटहन
  5. मोतीलाल गौतम पुत्र स्व. किशुन लाल गौतम, ग्राम उचैना, थाना खुटहन
  6. प्रशांत यादव उर्फ सोनू पुत्र रामआश्रय, ग्राम खानपुर, थाना खुटहन
  7. लाल साहब यादव पुत्र जैतू यादव, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन
  8. आशा देवी पत्नी लाल साहब, ग्राम मुबारकपुर, थाना खुटहन

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव
  • उ.नि. सत्येन्द्र नारायण सिंह
  • उ.नि. अशोक कुमार
  • का. विजयशंकर यादव
  • का. ओमकार यादव
  • म.का. नर्मदा

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार