जनपद के श्रेष्ठ सभागारों में शुमार होगा स्वामी विवेकानन्द सभागार: डा. दिनेश चन्द्र

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका प्रांगण में निर्मित कराया गया स्वामी विवेकानन्द सभागार जनपद के श्रेष्ठ सभागारों में शुमार होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने रविवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बने भव्य स्वामी विवेकानन्द सभागार का वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के बीच लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा। साथ ही आगे कहा कि स्थानीय नगर पालिका धीरे-धीरे जिले के विकसित नगर पालिका परिषद होने का गौरव प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। कुम्भ मेला हो या विकास की बात हो, नगर पालिका अपनी जिम्मेदारियो का हर समय बखूबी निर्वहन करता चला रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि और अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी की जोड़ी द्वारा आपस में सामन्जस्य बैठाकर नगर का चतुर्दिक विकास कराया जा रहा है, वह अपने आपमें एक उदाहरण पेश करता है, इसलिए इन दोनों की जितनी भी प्रशंसा की जाय, वह कम ही है। नगर के विकास के लिए इन दोनों की सोच बहुत उत्तम है। अक्सर जब यह हमसे मिलते हैं तो नगर के विकास की कुछ न कुछ योजनाएं लेकर ही हमसे मिलते हैं और उसके लिए बराबर हमसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं। मैं इन दोनों के कार्यों से इतना प्रभावित हूं कि जब भी इनके द्वारा कोई प्रस्ताव मेरे समक्ष लाया जाता है, उसे मेरे स्तर से तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाती है, क्योंकि इन दोनों के द्वारा विकास का जो कार्य किया जा रहा है, वह अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि इस सभागार का नाम पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, विश्व स्तर के सन्त स्वामी विवेकानन्द जी के नाम पर रखा गया है। निश्चित ही यह सभागार और इसका नाम मुंगराबादशाहपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सीमा द्विवेदी ने नगर का चतुर्दिक विकास करने के लिए पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की सराहना किया। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट ने कहा कि पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि और अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा नगर के विकास में किया जा रहा योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं जिला महामन्त्री सुशील मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द तिवारी ने किया। अन्त में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने अतिथियों सहित अन्य लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र सिंह, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियन्ता प्रशान्त राय समेत नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, सभासदगण आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार