आदिवासी समुदाय के अधिकारों का हो रहा चौतरफा हनन: विजय आदिवंशी


उत्तरगावा में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मना

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उत्तरगावा मुसहर बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस बसावन आदिवासी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय आदिवंशी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस विश्व के आदिवासियों के अधिकारों और संस्कृतियो के संरक्षण हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, इसलिए प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लासपूर्वक बनवासी समाज के लोग मानते हैं।
आदिवासी समुदाय के अधिकारों का चौतरफा हनन किया जा रहा है। आदिवासियों के शिक्षा, अज्ञानता के कारण सत्यानाश हो रहा है। आदिवासी समाज मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि आदिवासी समाज भी अपने दुर्दशा के लिए एक हद तक स्वयं जिम्मेदार है। आदिवासी समाज अपने घरों में सोया हुआ है उसके हक अधिकार लुटे जा रहे हैं। समय रहते आदिवासी समाज अधिकारों के प्रति सचेत नहीं हुआ तो एक दिन ऐसा भी आने वाला है जिससे आदिवासियों के पतन से कोई नहीं रोक सकता है।
इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार डा. एके यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, सुरेन्द्र प्रताप, रामजीत आदिवासी, राजाराम उर्फ भरथरी, रामजीत आदिवंशी, रिसाला देवी, घूरे, मोहन, सुशीला देवी, राजाराम, जगदीश, त्रिलोकी, छोटे लाल, रामजीत, जेठू, अमृत लाल, जिलेदार सहित आदिवासी मुसहर समाज के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कांत कुमार निराला ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार