एसआईआर को लेकर सिरकोनी ब्लॉक का प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण

जफराबाद।स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को संयुक्त सचिव युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार /विशेष प्रेक्षक कुणाल ने एसआईआर के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश चंद्र भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसआईआर को लेकर अहम जानकारियां लिया।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल से ब्लॉक में 2003 का डाक्यूमेंट नही देने तथा नही देने वाले लोगो की जानकारी लिया।खण्ड विकास अधिकारी श्री जायसवाल ने उन सभी मतदाताओं की जानकारी दिया।उसके बाद प्रेक्षक ने ब्लॉक में नोटिस जारी होने के बाद ब्लॉक पर अपने 2003 के दस्तावेजों के साथ आये लोगों से भी पूछताछ किया।उन्हें बताया कि जिन लोगों की मैपिंग नही हुई है।उन्हें नोटिस मिला है।वह लोग 2003 के वैद्य दस्तावेज के साथ आकर अपने मतदाता सूची को सही करवा लें।उन्होनें डीएम से भी जिले में एसआईआर को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लिया।ब्लॉक के बीडीओ सहित पांचों ईआरओ एहतेशामूल हक,सुनील कुमार गुप्ता,ऋत्विक श्रीवास्तव, अंशुल त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती