विशेष रोल प्रेक्षक का दो टूक निर्देश,पहले मैपिंग फिर फीडिंग
जौनपुर। संयुक्त सचिव, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं विशेष रोल प्रेक्षक कुणाल (आईएएस) ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में विकास खंड सिरकोनी स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत करने तथा साक्ष्य मिलान हेतु की जा रही सुनवाई कार्यवाही का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) से अब तक जारी की गई नोटिसों की संख्या एवं पूर्ण की गई मैपिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फीडिंग से संबंधित डाटा एवं संपूर्ण प्रक्रिया की भी समीक्षा की।
इस दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि मतदाताओं की विधिवत मैपिंग सुनिश्चित करने के उपरांत ही डाटा फीडिंग की जाए, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment