सड़क दुर्घटना में तीन की मौत,तीन गम्भीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर वाराणसी उपचार जारी




जौनपुर। जौनपुर  - वाराणसी एन एच पर थाना   जलालपुर क्षेत्र स्थित असबरनपुर गांव के पास आज रविवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे बस और बोलरो की जोरदार टक्कर में बोलेरो सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में रामलाल सरोज (52) निवासी ऊदपुर,जवाहिर प्रसाद सरोज (60) निवासी डिंगुरपुर व संजय पंडित (50) निवासी कोतवालपुर शामिल हैं। इसके साथ ही अतुल सरोज (36), मजीद (50), रामजीत सरोज (55) निवासी गण तरियारी सेहमलपुर को गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में एक बालक भी जख्मी है, उसे पास के अनमोल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि  तरियारी, सेहमलपुर गांव से बोलरो चालक अतुल सरोज के भाई शैलेन्द्र सरोज की बरात वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित बौराहा गांव में शनिवार को गई थी। जहां से सुबह साढ़े सात बजे बरात वापस लौट रही थी कि असबरन पुर गांव के पास बस एवं बोलरो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलरो अपना ट्रैक छोड़कर दाहिने तरफ दूसरे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं प्राइवेट बस का आगे का शीशा टूट गया है।बस चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। घटना के बाद आसपास के गांव से ग्रामीण घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुँचे और राहत कार्य में जुट गये। मृतकों में रामलाल सरोज दूल्हा शैलेन्द्र का मामा तथा जवाहिर सरोज मौसा आदि शामिल हैं।  दुर्घटना की सूचना  पर थानाध्यक्ष जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ  घटनास्थल पर पहुँचे साथ ही आस पास के कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई । घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजवाया गया। मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दुर्घटना का कारण चालको की लापरवाही पूर्ण वाहन चलाना बताया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने