भाजपा की वर्चुअल बैठक में निर्णय, समर्पण दिवस के रूप में मनाये पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

 

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल समीक्षा बैठक में तय किया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।  वर्चुअल समीक्षा बैठक में सभी मण्डल के अध्यक्ष जुड़े रहें बैठक का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने की।
 बैठक में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि  11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि है सभी बूथों पर जो समर्पण दिवस मनाया जायेगा उसके बारे में विस्तार से वृत लिये और सभी मण्डल अध्यक्षों से कहा कि पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके समर्पण दिवस मनाना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने जीवन मे जो संघर्ष किये है और भारतीय जनसंघ को जिस ऊँचाई पर ले जाने का प्रयत्न किये है उसके बारे में विस्तार से चर्चा करनी है। यह कार्यक्रम इस महीने को जो 6 कार्य है उसमें से ये सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसलिये आप लोग अपने प्रत्येक बूथ पर  कार्यक्रम करें।
 उक्त वर्चुअल समीक्षा बैठक में जिला महामंत्री सुशील मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, मण्डल अध्यक्ष गण विनोद शर्मा, बलबीर गौड़, विनोद मौर्या, यादवेंद्र सिंह लवकुश, वंश बहादुर पाल, राम स्वारथ बिंद, हृदय नारायण शुक्ला, भोला सिंह, सुनील अग्रहरी, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, मदन सोनी, धर्मेंद्र मिश्र, नरेंद्र विश्वकर्मा, अजय मिश्र, जितेंद्र मिश्र, भूपेश सिंह, शैलेश सिंह, संतोष गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सुरेंद्र विक्रम सिंह, महेंद्र बिंद दिलीप शर्मा विवेक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार