फिर राजधानी में गरजी गोलियां चार गम्भीर रूप से जख्मी अस्पताल में कर रहे है जीवन मौत से संघर्ष, पुलिस की छानबीन शुरू



राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिहरपुर गांव में तड़तड़ाई गोलियां जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों व्यक्तियों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार हो रहा है। घायल हुए लोगों में एक महिला भी है। इस गोलीकांड में बजरंग रावत नाम का एक व्यक्ति भी घायल हो गया है। उसे भी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। यह घटना गोल्फ सिटी थानांतर्गत आने वाले हरिहरपुर गांव की है। जहां दो पक्षों में स्कूटी को लेकर लड़ाई इतनी आगे बढ़ गयी कि गोलियां चलाने की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का गांव अगल-बगल ही है और गांव रेवतापुर व हरिहरपुर के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई है। इसी वजह से यह मामला इतना आगे बढ़ गया। 
घटना की सूचना अजय विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोली चलने की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। पुलिस दो लोगो नौमिलाल और अजय विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर  रही है। विवाद होने के बाद ही नौमिलाल ने अजय को फोन कर बुलाया था।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि