आओ छेड़ा, दे मारूंगी मूवी देख बालिकायें सेल्फ डिफेन्स के लिए होगी मजबूत - अंकिता राज


जौनपुर। डॉक्यूमेंट्री मूवी आओ छेड़ो, दे मारूंगी, की शूटिंग आज समाप्त हुई। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज ने बताया इस पूरी मूवी में कम समय में दर्शाया गया है की एक लड़की को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए। हर माता-पिता को आज के परिवेश में अपने बच्चों को खासतौर से बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ समाज में हर एक्टिविटी सिखाना चाहिए। इस डॉक्यूमेंट्री में लड़कियों को ताइक्वांडो सीखते हुए दर्शाया गया है, कि लड़कियां अपने सेल्फ डिफेंस के लिए, अपने आत्म सुरक्षा के लिए क्या कर सकती हैं ? इसी तरह समाज की हर एक लड़की को अंदर से मजबूत रहना चाहिए। प्रदेश सरकार बालिकाओं और महिलाओं के लिए समाज में बहुत कुछ कर रही है।  समाज में हम लोगों का भी फर्ज बनता है कि इस मुद्दे पर हम भी कुछ योगदान करे, लोगों को जागरूक करें।


डॉक्युमेंट्री मूवी में मुख्य रूप से आकांक्षा समिति के अध्यक्ष व लेखिका अंकिता राज ने खुद अभिनय किया है और दिखाया है की एक दोस्त के रूप में, एक मां के रूप में, एक बहन के रूप में, अपनी छोटी बहन का और  अपनी दोस्त का कैसे साथ देती है। डायरेक्टर सागर एंड नजर कांसेप्ट एवं कोरियोग्राफी सलमान शेख बड़ी खूबसूरती से कैमरे में सभी चीजों को कैद किए। आशीष माली कलाकारों के रूप में अंकिता राज, विद्या सिंह, संजीव साहू इंटरनेशनल खिलाड़ी और उनकी टीम, चांद  शेख ,आदित्य सत्यम ,फैज, जूनियर आर्टिस्ट रहे, विशेष योगदान महिला पुलिस टीम अमित गुप्ता, राहिल शेख राम शर्मा, शानू अली आदि कलाकारों ने योगदान दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार