नारी सशक्तीकरण के तहत पीयू में 16 अगस्त को मनेगा पूर्वांचल सावन महोत्सव, लगेंगे स्टाल होगा कजरी गायन



जौनपुर। कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मंशानुसार एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन 16 अगस्त ( समय 11 बजे पूर्वाह्न)  को कोविड 19 के नियमों के पालन के साथ  विश्वविद्यालय परिसर के मुक्तांगन में किया जा रहा है।  इस आयोजन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों एवं खाद्य सामग्री का  स्टाल  लगाया जाएगा। महोत्सव में राखी ,अगरबत्ती, दीए, खिलौने, मिठाइयां , चाट इत्यादि सामग्रियों के स्टाल लगाए जाएंगे । कार्यक्रम की संयोजक प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र ने कहा कि इच्छुक महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन 7905398229 पर कॉल करके या vbspu.mahiladhyankendra@gmail.com  वेबसाइट पर जाकर कर सकतीं हैं। रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त की शाम तक किया जा सकता हैं।  विश्वविद्यालय स्टाल लगाने हेतु कोई शुल्क नहीं ले रहा है।
पूर्वांचल सावन महोत्सव में पारंपरिक झूले भी‌ लगेंगे। महोत्सव को सावनमय बनाने के लिए कजरी का भी आयोजन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे कहां से लड़ा रही है पार्टी, देखे सूची