बारिश के चलते ढही जर्जर दीवार पांच बच्चे मलबे में समाये तीन की हो गई मौत मचा कोहराम


प्रदेश के अमेठी में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब यहां तिलोई थाना क्षेत्र के एक गांव में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया की तीन जाने काल  कवलित  हो  गयी । बारिश के चलते यहां जर्जर दीवार ढह गई। जिसमें पांच मासूम बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है़। मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक घटना तिलोई थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव की है। सोमवार  बारिश शुरु हुई थी इसी समय कुछ बच्चे कच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि एकाएक जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें वंश (8) पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु (6) पुत्री राजेश, सत्यम (10) पुत्र शिवराज, आशीष (10) पुत्र श्यामलाल, शिवा (10) पुत्र राम बाबू मलबे में दब गए। 
 ग्रामीणों ने इन्हें फौरन मलबे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंश पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु पुत्री राजेश और सत्यम पुत्र शिवराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायल का सीएचसी में इलाज चल रहा था इसमें से गंभीर अवस्था में घायल एक को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है़। आपको बता दें कि जिला अधिकारी अरुण कुमार वा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार