मिसाइलमैन कलाम के सिद्धांतों को दिल की गहराई में उतारे - मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी


जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में आज "कलाम मेरा देश महान" बिषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया ।मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शांति कार्यकर्ता मौलाना सै0 कल्बे रुशैद रिजवी रहे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष विजय सिंह, सीओ प्रतापगढ़ दिलीप सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश कुमार यादव रहे एवं अतिथि शायर निसार अहमद रहे आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत किया
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की कलाम को हमें पढ़ना और देखना ही नहीं चाहिए बल्कि उनको अपने दिल की गहराइयों में भी उतारना चाहिए जिससे हमारा देश, महान देश के नाम से जाना जाता रहेगा विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने कहा कि कलाम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में जरूर लाना चाहिए जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो एवंम दिलीप सिंह ने बताया एपीजे अब्दुल कलाम हमेशा देश के युवाओं में ऊर्जा एवं  देश की रक्षा के प्रति समर्पित रहने का मंत्र दिया करते थे कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर ने कहा विज्ञान के क्षेत्र में हुए कार्यों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है जो कलाम को मिसाइल मैन बनाता है दुनियां के हर कोने कोने में एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया जाता है इस मौके पर डॉ देवराज सिंह,डॉ रजनी सिंह, जितेंद्र यादव डा गोरखनाथ सिंह, एवंम संगोष्ठी संयोजक डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह,डॉ जीवन यादव डॉ नीलेश सिंह,डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ शाहिदा परवीन ,डॉ ममता सिंह अंकिता श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव,एनबी सिंह डॉ जोत्सना सिंह डॉ अर्चना सिंह,डॉ अब्दुल हलीम हाशमी,डॉ राकेश कुमार,प्रवीण कुमार यादव,सलमान शेख,अहमद अब्बास खान इत्यादि छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय विक्रम ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है