रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण, भाजपा ने कसी कमर


जौनपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। मिशन 2022 को फतह करने को पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्य फोकस बूथ को मजबूत करना है। इसी क्रम में टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में 27 नवंबर को भाजपा बूथ अध्यक्षों का क्षेत्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। इसमें काशी क्षेत्र के 16 सांगठनिक जिलों के बूथ अध्यक्ष शामिल होकर रक्षा मंत्री से अपनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का गुरुमंत्र सीखेंगे।
सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव से मंत्रणा कर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों की नियुक्त किया है। कार्यक्रम के प्रमुख जिला महामंत्री पीयूष गुप्त और सुनील तिवारी रहेंगे। मंच व्यवस्था प्रमुख अमित श्रीवास्तव और उनके तीन सहयोगी धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र रहेंगे। वाहन व्यवस्था प्रमुख अभय राय और उनके सहयोगी अवधेश सोनकर रहेंगे। इसके साथ ही जलपान व्यवस्था प्रमुख प्रमोद यादव और विपिन द्विवेदी, अतिथि व्यवस्था प्रमुख भूपेंद्र पांडेय व उमाशंकर सिंह, आवास व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र सिंघानिया और उनके सहयोगी राज पटेल, पार्किंग व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र उपाध्याय और उनके सहयोगी इंद्रसेन सिंह और पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह रहेंगे। सुरक्षा वालंटियर प्रमुख आशीष जायसवाल, ध्वनि एवं विद्युत व्यवस्था प्रमुख धर्मपाल कन्नौजिया, सुनील सेठ, चिकित्सा व्यवस्था प्रमुख डाक्टर अमरनाथ पांडेय और उनके सहयोग में आशीष गुप्त रहेंगे। इसी प्रकार से अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जिम्मेदारियों के लिए अलग-अलग लोग नियुक्त किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची