पीयू परिसर के पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 5 और 6 अगस्त को


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 5 और 6 अगस्त को होगी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराई जाए। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया जाए। प्रवेश पत्र के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पोर्टल 2 अगस्त से खोल दिया गया है। प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। पीयू कैट के समन्वयक प्रोफेसर रजनीश भास्कर ने बताया कि सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में होगी। परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से शुरू होंगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल और किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की छूट नहीं दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार