पीयू परिसर के पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 5 और 6 अगस्त को


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 5 और 6 अगस्त को होगी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराई जाए। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया जाए। प्रवेश पत्र के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पोर्टल 2 अगस्त से खोल दिया गया है। प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। पीयू कैट के समन्वयक प्रोफेसर रजनीश भास्कर ने बताया कि सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में होगी। परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से शुरू होंगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल और किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की छूट नहीं दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने